Indian hockey team being fed bad food, compalins head coach Harendra Singh | वनइंडिया हिंदी

2018-06-12 108

Chief coach of Indian men's team Harendra Singh has complained to Hockey India about the sub-standard quality of food and hygiene level at the SAI centre in Bengaluru, where the national team is currently training ahead of the Champions Trophy.

भारतीय हॉकी टीम के चीफ कोच हरेन्द्र सिंह ने बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में चल रहे शिविर में खिलाड़ियों को दिए जाने वाले घटिया खाने की शिकायत को लेकर 9 जून को हॉकी इंडिया को लिखे एक पत्र लिखा। इस पत्र को अब भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा ने सोमवार को साई की डीजी नीलम कपूर को भेज कर इस मामले को गंभीरता से उठाया है बत्रा ने लिखा की कुछ महीने पहले खेल मंत्री भी इस सेंटर का दौरा कर चुके हैं मेरा अनुरोध है की खिलाड़ियों के लिए बेहतर खाने का प्रबंध करें ।